Modi served as the chief minister of Gujarat for three consecutive terms, starting from 2001. He was appointed as Gujarat CM in that year in view of Keshubhai Patel's failing health. He got elected to the assembly later and served as the CM of Gujarat till 2014.
भारतीय सियासत के महानायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के एक निर्वाचित मुखिया के तौर पर 20 साल पूरे हो गए है. 2001 में वो पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने. पीएम मोदी ने आज ही के दिन 20 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. लगातार चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए राज्य को विकास की दिशा में अग्रसर करने वाले मोदी की छवि एक अनुशासन प्रिय और सख्त प्रशासक की रही है। उन्होंने प्रदेश में विकास के पहिये दौड़ाने के लिए कई नए काम किए।
#NarendraModi #GujaratCM #PrimeMinister #OneindiaHindi